अगर आप पढ़ने के लिए कोई डरावनी कहानी ढूँढ रहे हैं? तो आप अमेरिकन हॉरर स्टोरी में कुछ Horror Stories पढ़ सकते हैं। लेकिन अगर आप कुछ और भी डरावनी कहानियाँ ढूँढ रहे हैं, तो हमारे मंच
hindikahani.xyz पर हिंदी में असली डरावनी कहानियाँ पढ़ने की कोशिश करें। ये सभी कहानियाँ आपके रोंगटे खड़े कर देंगी! अगर आप ज़्यादा हिम्मतवर महसूस कर रहे हैं, तो हमारे पास बच्चों के लिए भी डरावनी कहानियों का अच्छा संग्रह है। आप हमारे साथ कभी भी ऑनलाइन पढ़ने के लिए छोटी डरावनी कहानियों का आनंद ले सकते हैं। और अगर आप वाकई हिम्मतवर हैं, तो हिंदी में असली डरावनी कहानियों के वीडियो देखें। यह आपके रोंगटे खड़े कर देगा!
1) येलो ड्रेस वाली लड़की - डरावनी कहानी हिंदी में
हम अपनी लाइफ में कई किस्सों को जीते हैं कुछ किस्से यादें बनती हैं तो कुछ हमारी लाइफ की इंपॉर्टेंट सीखें! पर रोशल की जिंदगी का एक किस्सा जिंदगी भर उसके साथ रहा दो साल पहले रुशील की फैमिली ने अपना घर रिनोवेट करवाने का सोचा! घर के काम को पूरा होने में करीबन छ महीने का समय लगना था! क्योंकि उन्हें काम को जल्दी से जल्दी शुरू करना था! इसलिए उन्हें अपने घर के नजदीक जो पहला घर मिला उन्होंने वही घर रेंट पर ले लिया! पर रोशल को वह रेंट वाला घर बिल्कुल पसंद नहीं था! वह उसके पुराने घर से बहुत छोटा था!
बहुत कोशिश करने के बाद भी रुशील का मन वहां नहीं लग रहा था पर उस घर की एक चीज अच्छी थी उस घर की बालकनी रुशील हर शाम हाथ में अपना कॉफी का ग्लास था में अपनी बालकनी में खड़ा रहकर सॉन्ग सुनता था उस दिन भी वैसी ही एक शाम थी रुशील अपना कॉफी का मग हाथ में लिए खड़ा था कि तभी उसकी नजर सामने के घर की बालकनी पर गई और वहां नजर पड़ते ही उसकी कॉफी का मग उसके हाथ से छूट गया बा में एक लड़की पीले रंग का ड्रेस पहने खड़ी थी और उसके पेट में एक बड़ा सा चाकू घुसा हुआ था उसके मुंह से खून भी निकल रहा था और उसका हाथ रुशील की तरफ उठा हुआ था!
जैसे वह उसकी मदद मांग रही हो रुशील यह देखकर जोर से मदद के लिए चिल्लाया हेल्प हेल्प कोई कोई बचाओ उसे प्लीज हेल्प रुशील की चीखें सुनते ही उसकी मां बालकनी में आ गई रुशील ने अपनी मां को बालकनी की तरफ देखने को कहा पर रुशील और उसकी मां को अब वहां कुछ नहीं दिखा उस बालकनी में सिर्फ सन्नाटा था सहमा हुआ रुशील अपनी मां को सब बताने की कोशिश कर रहा था रुशील की ऐसी हालत देखकर उसकी मां को चिंता तो हुई पर जो चीज उन्हें खुद ही नहीं दिखी उस पर वह विश्वास कैसे कर सकती थी अपनी मां के समझाने पर रुशील को भी लगने लगा कि शायद वो उसका वहम था पर कहीं ना कहीं उसके दिमाग में वो हादसा चिपक सा गया था !
अगले दिन रोशल अपने डॉग को सैर कराने बाहर ले जाने लगा बाहर का रास्ता बलक से होकर गुजरता था बलक से निकलते हुए रुशील की नजर फिर सामने वाले घर की बालकनी पर पड़ी और वो दंग रह गया उस बालकनी में वही लड़की येलो ड्रेस पहने झुककर गुनगुनाते हुए पौधों को पानी दे रही थी रुसल से रहा नहीं गया और उसने जोर से उस लड़की को आवाज लगाई सुनो ए मिस केलो ड्रेस सुनो उस लड़की ने रुशील की तरफ देखा और धीरे-धीरे उस लड़की की आंखों से आंसू आने लगे वह जैसे ही सीधी खड़ी हुई तो उस लड़की के पेट में पहले जैसा ही वह चाकू घुसा हुआ था! और वह फिर से रुशील को देखकर अपना हाथ मदद के लिए उठा रही थी को कुछ समझ नहीं आ रहा था पर इस बार उसने उस लड़की की फोटो खींचने के लिए फोन निकाला और उसकी वीडियो शूट कर ली!
रुशील ने फिर से मदद के लिए आवाज लगाई रुशील की मॉम एक बार फिर उसकी आवाज सुनकर बाहर आई पर रुशील की आंखों के सामने वह लड़की हवा में गायब हो गई रुशील की मां को अब लगने लगा था कि रुशील जानबूझकर यह सब कर रहा है और वह उस पर गुस्सा करने लगी पर इस बार रुशील के पास प्रूफ था उसने फटाफट से अपनी मम्मी के सामने वह वीडियो प्ले कर दी लेकिन जिसका रुशील को डर था वही हुआ उस वीडियो में कोई भी लड़की नहीं थी बस वही सुनसान बाल्कनी थी रुशील की मां ने उसकी बात पर विश्वास करने से इंकार कर दिया और उसे बहुत डांटा रुशील को लगने लगा था कि उसका दिमाग खराब हो रहा है उसने उस दिन के बाद से नी बालकनी में जाना ही छोड़ दिया पर उसे अंदाजा भी नहीं था कि आगे उसका इंतजार कैसा मंजर कर रहा था!
रुशील अपनी अर्ली मॉर्निंग जॉग से घर आ रहा था घर की बेल बजाकर वह गेट खुलने का वेट कर रहा था तभी सामने वाले घर का दरवाजा धीरे से खुला और दरवाजे की दूसरी तरफ वही येलो ड्रेस वाली लड़की खड़ी हुई थी रुशील उसे देखकर थोड़ा सहम गया पर वह लड़की बिना कुछ बोले अपने घर में घुस गई रुशील उस लड़की को आवाज लगाता हुआ उस घर में घुस गया घर में घुसते ही रुशील को एक अजीब सी स्मेल आने लगी अब वह लड़की भी रुशील को उस घर में दिखाई नहीं दे रही थी तभी रुशील को कांच टूटने की एक आवाज आई वो आवाज उस घर के बेडरूम से आ रही थी रुशील उस आवाज की तरफ गया तो उसने देखा कि वही येलो ड्रेस वाली लड़की रो रही है और एक लड़का उस पर जोर-जोर से चिल्ला रहा है और जमीन पर एक गिलास टूटा पड़ा हुआ है!
रुसल कमरे के कोने में खड़ा सब कुछ देख रहा था रोशल के देखते देखते उन दोनों के बीच हो रही बहस बढती जा रही थी रोशल को लगने लगा कि बात बढ़ने से पहले उसे लड़ाई को रोक देना चाहिए रुसल तेजी से उस कमरे में घुसा और उन दोनों से ने को कहा पर उन दोनों में से कोई नहीं रुका ऐसा लग रहा था कि जैसे व रुशील को कमरे में देख ही नहीं पा रहे थे इतने में ही उस लड़के ने उस लो ड्रेस वाली लड़की का गला दबाना शुरू कर दिया रुशील यह देखते ही उस लड़की को छुड़ाने लगा लेकिन जैसे ही रुशील ने अपना हाथ उस लड़के को रोकने के लिए बढ़ाया उसका हाथ उस लड़के के आर पार हो गया जो रुशील अपनी आंखों से देख रहा वह असलियत में नहीं हो रहा था य सब देखकर रुसल की जान सूख चुकी थी रुल के पैर थोड़े पीछे हट गए वह सुन सा पड़ने लगा था!
वह लड़की अपने आप को छुड़ाकर जैसे तैसे उस कमरे से बाहर भागी और फोन उठाकर बालकनी के पास भागने लगी तभी वह लड़का पीछे से आया और उसने उस लड़की के पेट में एक बड़ा सा चाकू फुसा दिया और वो लड़की वहीं पर ग गिर गई वो लड़का उस घर से भाग गया और वो येलो ड्रेस वाली लड़की वहीं फर्श पर पड़ी पड़ी अपनी आखिरी सांसें लेने लगी रश उस लड़की के पास गया तो उस लड़की ने रुशील को देखा और अपने पेट में घुसे चाकू की तरफ इशारा किया रुशील समझ गया था कि वह उस चाकू को निकलवाना चाहती है रुशील जैसे ही चाकू निकालने के लिए आगे बढ़ा उस लड़की ने उसके सामने ही अपना दम तोड़ दिया रुशील कुछ सोच पाता कि उससे पहले ही उसने देखा कि उस लड़की की लाश असल में वहां पड़ी हुई है!
रुसल यह साफसाफ देख पा रहा था कि उस लाश का शरीर सड़ने लगा था रुशील ने उस लाश के बारे में पुलिस को बताया पहले तो रुशील की बातों पर किसी को भी विश्वास नहीं हुआ लेकिन फिर इन्वेस्टिगेशन में पता लगा कि वो लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ अकेली रहती थी उस लड़की के मां-बाप नहीं थे और उसे मोहल्ले में भी ज्यादा लोग नहीं जानते थे पुलिस ने जब उस लड़के की इंटेरोगेशन की तो उन्हें पता लगा कि रुशील बिल्कुल सच कह रहा था उस लड़के को अरेस्ट कर लिया गया और उस दिन के बाद से रुशील को वह येलो ड्रेस वाली लड़की फिर कभी नहीं दिखी पर जो भी हुआ व रुशील के लिए एक बहुत ही अलग सा एक्सपीरियंस था जिससे वह शायद कभी भी नहीं भूल पाएगा !
2) Suhagan Chudail Ka Raaz | सच्ची कहानी
यह कहानी आज से करीब 200 साल पहले की है ! एक नगरी में निशिगंधा नाम की एक बेहद सुंदर लड़की रहती थी !लेकिन एक दिन उस नगरी के राजा की नजर निशिगंधा पर पड़ी और वह उसकी सुंदरता का दीवाना हो गया! एक रात उसने निशिगंधा को अपने राज महल में बुलवाया और उसे अपने कमरे में ले गया इससे पहले कि निशिगंधा कुछ समझ पाती राजा उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा और उसी छीना झपटी में राजा के सर पर चोट लग गई और उसकी वहीं मौत हो गई !
उस रात पूरी नगरी में यह बात फैल गई कि निशिगंधा ने राजा की हत्या की है कुछ लोगों ने कहा कि निशिगंधा इंसान के रूप में एक चुड़ैल है जिसने उनके राजा की जान ले ली और इसी वजह से नगरी के लोगों ने निशिगंधा को जिंदा जला दिया लेकिन निशिगंधा का जला हुआ शरीर एक तांत्रिक को मिला और उस तांत्रिक ने अपने काले जादू से निशिगंधा को वापस जिंदा कर दिया पर अब निशिगंधा पहले की तरह इंसान नहीं थी बल्कि अब वह सच में एक चुड़ैल बन चुकी थी!
एक ऐसी चुड़ैल जिसको प्यास थी सुंदरता ताकत और अमर होने की लेकिन उस तांत्रिक ने गंदा चुड़ैल को बताया कि उसे अमर होने के लिए 16 श्रृंगार चाहिए थे वही 16 श्रृंगार जो एक सुहागन की ताकत होते हैं हर एक श्रृंगार की एक अलग ताकत है और उसको पाने के लिए उसे ऐसे आदमियों से शादी करनी होगी जो एक खास नक्षत्र में पैदा हुए हैं लाल चांद की रात उस आदमी से शादी करके उसी रात निशिगंधा को अपने पति की बलि चढ़ा होगी और हर बलि से उसे मिले एक श्रृंगार की शक्ति और तब से एक छोटी सी नगरी में रहने वाली आम लड़की निशिकता बन गई सुहागन चुड़ैल ज्यादातर लोग सुहागन चुड़ैल को एक डरावने किस्से या कहानी की तरह समझते थे जो बस किताबों तक ही सीमित था!
पर अर्जुन के साथ जो हुआ उसके बाद सुहागन चुड़ैल के होने या ना होने का सच हमेशा हमेशा के लिए साबित हो गया यह कहानी अर्जुन और रानी की है उन दोनों की नई नई शादी हुई थी और वह जयपुर में एक साथ रहते थे एक दिन वह दोनों एक वीकेंड रोड ट्रिप से अपने घर वापस जा रहे थे रास्ते में अर्जुन ने चाय पीने के लिए गाड़ी एक रेस्टोरा के पास रोके चाय की चुस्कियां भरते हुए अर्जुन और रानी आपस में बातें कर ही रहे थे कि तभी उस रेस्टोरा के अंदर एक बेहद खूबसूरत लड़की आई वो लड़की देखने में इतनी सुंदर थी कि अर्जुन की आंखें मानो उस पर जम सी गई थी व बस एक टक लगाए उसे देखे ही जा रहा था रानी ने अपना हाथ उसके सर पर मारा जिससे अर्जुन वापस होश में आ गया!
कुछ देर बाद वह लड़की अर्जुन और रानी के टेबल के पास से गुजरी और अर्जुन को उस लड़की से एक ऐसी खुशबू आई कि वह मदहोश हो गया उसका शरीर मानो खुद से उस लड़की की तरफ खिंचा चला गया और वह अपनी कुर्सी से उठा और उस लड़की के पीछे चला गया अर्जुन ने उस लड़की के पास जाकर उसे अपने साथ बिठाकर चाय पीने के लिए इनवाइट किया वो लड़की अर्जुन और रानी के साथ ही टेबल पर बैठ गई रानी अर्जुन की इस हरकत से बिल्कुल खुश नहीं थी और तो और रानी को वह लड़की बहुत अजीब सी लग रही थी क्योंकि उसने बेवजह बहुत सी एक्सेसरीज पहनी थी उसके कानों में बड़े-बड़े ईयररिंग्स थे माथे पर मांग टीका और हाथों में मेहंदी भी थी!
इससे पहले की रानी अर्जुन से कुछ कहती उस लड़की ने अपना हाथ अपने मांग टीके पर लगाया और कुछ ही देर में मुसला भार बारिश शुरू हो गई यह बहुत अजीब था क्योंकि मौसम गर्मी का था और बारिश होने का दूर दूर तक कोई आसार नहीं था बारिश होते देख अर्जुन ने उस लड़की को अपने साथ घर चलने के लिए इनवाइट कर दिया रानी को अर्जुन की यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी पर वो रूड नहीं होना चाहती थी इसलिए उसने कुछ नहीं कहा और अर्जुन की हां में हां मिला दी चौका देने वाली बात यह थी कि उस लड़की ने दो अनजान लोगों के साथ उनके घर जाने में एक बार भी संकोच नहीं किया घर आने के बाद रानी किचन में खाना बनाने चली गई और अर्जुन उस लड़की के साथ ड्रॉइंग रूम में बैठे बातें कर रहा था!
लेकिन जब रानी वापस ड्राइंग रूम में आई तो उसने देखा कि अर्जुन और वो लड़की अब वहां है ही नहीं तभी उसे अपने बेडरूम से एक अजीब सी आवाज आने लगी रानी जैसे ही कमरे के नजदीक पहुंची तो उसने देखा कि अर्जुन अपने बिस्तर पर सो रहा था और वो लड़की पास की कुर्सी पर बैठी हुई अर्जुन को घोरे जा रही थी लेकिन जब रानी ने कमरे में लगे शीशे से उस लड़की की रिफ्लेक्शन देखी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई रानी को शीशे में उस लड़की का चेहरा जला हुआ नजर आ रहा था उसका भयानक चेहरा देखकर रानी का दिल दहल गया उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें तभी उस लड़की की नजर रानी पर गई और रानी को अजीब से चक्कर आने लगे कुछ ही पलों में रानी बेहोश होकर नीचे गिर गई!
कुछ देर बाद जब रानी की आंख खुली तो उसने देखा कि अब वह घर में बिल्कुल अकेली थी अर्जुन और वो लड़की अब घर में थे ही नहीं रानी बहुत ज्यादा परेशान हो गई और अर्जुन को बार-बार कॉल करने लगी पर अर्जुन ने उसका फोन ही नहीं उठाया हार मानकर रानी बस पुलिस को फोन मिलाने ही वाली थी कि तभी उसकी डोर बल बज उठी रानी ने भागकर दरवाजा खोला पर दरवाजा खोलते ही जो उसे दिखा उसे देख उसके होश हो गए दरवाजे की दूसरी तरफ अर्जुन और वो लड़की शादी के कपड़ों में खड़े थे दोनों के गले में वरमाला थी अर्जुन ने रानी को बताया कि उसने उस लड़की से शादी कर ली है रानी यह देखकर सुन्न पड़ चुकी थी!
उसके दिमाग में सिर्फ उस लड़की का वह जला हुआ चेहरा नजर आ रहा था अर्जुन रानी को वहीं खड़ा छोड़ उस लड़की के साथ बेडरूम में जाने लगा और तब रानी को दिखा कि उस लड़की के पैर उल्टे हैं रानी को अब यकीन हो गया था कि वह लड़की एक चुड़ैल थी जिसने अर्जुन को अपने वश में कर लिया था रानी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वह अर्जुन को कैसे बचा सकती है उसने जै ही पुलिस को कॉल करने के लिए अपना फोन उठाया तभी उसे जोर से अर्जुन के चीखने की आवाज आई रानी दौड़कर कमरे में पहुंची तो उसने देखा कि वह लड़की अपने असली रूप में आ चुकी थी उस लड़की की बॉडी आधी जली हुई थी!
और उसका चेहरा बहुत भयानक दिख रहा था व जोर जोर से हंस रही थी डर के मारे रानी की रूह खाप उठी थी देखते ही देखते उस चुड़ैल के हाथों से मेहंदी निकलकर जमीन पर गिरने लगी और रेंगती हुई अर्जुन के शरीर पर चढ़ गई उस चुड़ैल की मेहंदी ने अर्जुन को जकड़ लिया था अब अर्जुन दर्द में चीखने लगा था लेकिन रानी की आंखों के सामने उस चुड़ैल ने अपनी महंदी से उसे जान से मार दिया इससे पहले रानी कुछ भी कर पाती वो चुड़ैल रानी की आंखों के सामने से गायब हो गई!
और अब सुहागन चुड़ैल ने ऐसे ही आदमियों का शिकार करते हुए 15 श्रृंगार की शक्तियां इकट्ठी कर ली हैं अब उसके अमर होने का सपना पूरा करने के लिए उसे चाहिए अपना सवा श्रृंगार और अब उसका अगला शिकार है वज्रगड़ के राजघराने का मोक्ष लेकिन बाकी लड़कों की तरह मोक्ष अकेला नहीं है उसके पास है दिया के प्यार की ताकत और दिया का एक शक्तिशाली लॉकेट जो शायद बनेगा मोक्ष का सुरक्षा कवच और लड़ेगा उस सुहागन चुड़ैल से लेकिन क्या सुहागन चुड़ैल के 15 श्रृंगार के शक्तियों से और उसकी माया से लड़ पाएगी दिया और रोक पाएगी उस चुड़ैल को अपना सोलवा और आखिरी श्रृंगार लेने से जानने के लिए कलर्स और जिओ सिनेमा पर देखिए सुहागन चुड़ैल 27 में से रात 10:30 बजे!
Related Stories